मेयर मेहता का “मिशन विकसित बठिंडा”: जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, मौके पर समाधान
बठिंडा, 19 जनवरी-----शहर को विकास की नई दिशा देने के संकल्प के साथ मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता द्वारा “मिशन विकसित बठिंडा” अभियान के अंतर्गत जनता नगर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान मेयर श्री मेहता ने वार्ड निवासियों से सीधे संवाद करते हुए जनता नगर की गली नंबर 9 व 10 की प्रमुख जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनता दरबार में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। लोगों ने सीवर, सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके निपटारे के लिए नगर निगम की टीम को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए। मेयर श्री मेहता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की परेशानियों को दूर करना उनका और नगर निगम का प्रथम कर्तव्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की जनता को हर तरह की परेशानियों से मुक्त कर “रंगला पंजाब” का निर्माण करना है। इसी सोच के तहत नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है और युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों व सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बठिंडा को आदर्श शहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कई बड़ी विकास योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। आने वाले समय में शहर की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान करके बठिंडा को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा


