'पोषण भी, पढ़ाई भी' अभियान के तहत आंगनवाड़ी वर्करों का करवाया प्रशिक्षण
होशियारपुर, 20 जनवरी:
प्रथम टीम की ओर से 'पोषण भी, पढ़ाई भी' अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी वर्करों का प्रशिक्षण करवाया गया। सामाजिक सुरक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के पोषण तथा प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से प्रसिद्ध शिक्षा संस्था प्रथम की टीम द्वारा मिडिल लेवल ट्रेनिंग सेंटर, राम कॉलोनी कैंप, होशियारपुर में 930 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए “पोषण भी, पढ़ाई भी” थीम के तहत एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह ने 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पोषण तथा प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के बारे में बताया। प्रथम टीम द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की पोषण स्थिति, विकास की निगरानी, खेल-आधारित तथा गतिविधि-आधारित सीखने, कहानी सुनाने, गीतों तथा स्थानीय शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान माता-पिता की भागीदारी, घरेलू गतिविधियों तथा बच्चों में सीखने की रुचि पैदा करने पर भी जोर दिया गया। प्रथम टीम के सदस्यों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को व्यावहारिक उदाहरणों तथा डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी गगनदीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रशिक्षण से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ने के साथ-साथ बच्चों की स्वास्थ्य तथा शिक्षा दोनों में सुधार आएगा। उन्होंने प्रथम टीम के प्रयासों की सराहना की।
प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण को लाभकारी बताते हुए अपने-अपने केंद्रों में सीखी गई गतिविधियों को लागू करने का भरोसा दिया।


