कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत ने 67 जरूरतमंद परिवारों को आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत ने 67 जरूरतमंद परिवारों को आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की

होशियारपुर, 19 जनवरी:
पंजाब सरकार के जनकल्याणकारी एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए आज कस्बा हरियाणा में 67 जरूरतमंद परिवारों को अपने पक्के मकान के निर्माण के लिए कुल 1 करोड़ 67 लाख 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने लाभार्थियों को सहायता राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि राज्य का कोई भी नागरिक बिना छत के न रहे। प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के सिर पर सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सहायता न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि गरीब और वंचित वर्ग के जीवन में स्थिरता, सुरक्षा और आत्मसम्मान लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनहित योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचा रही है। आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन पूरी निष्पक्षता से किया गया है ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को ही लाभ मिल सके।

डॉ. रवजोत सिंह ने यह भी कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आवास जैसे मूल अधिकारों को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए।

इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।