दो दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय रुपये ने दिखाई तेजी, जानें डॉलर के मुकाबले कितना हुआ मजबूत

दो दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय रुपये ने दिखाई तेजी, जानें डॉलर के मुकाबले कितना हुआ मजबूत

Rupee vs Dollar: खुदरा और थोक महंगाई दर में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है. मंगलवार 15 जुलाई 2025 को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.97 पर जाकर खुला, जो पिछले दिनों के मुकाबले रुपये में 2 पैसे की मजबूती है. गौरतलब है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान रुपये में 0.52 प्रति शत की गिरावट आयी है.

रुपये में तेजी

फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी पूंजी की निकासी और इंडिया-यूएस ट्रेड वार्ता के परिणाम को लेकर जारी अनिश्चितता की वजह से घरेलू मुद्रा में कोई खास वृद्धि नहीं हो पाई. इधर, इंटरबैंकिंग फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.97 पर खुलने के बाद फिर 85.92 पर पहुंच गया जो एक दिन पहले बंद हुए भाव के बराबर ही है.

एक दिन पहले गिरावट

एक दिन पहले सोमवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रति शत की गिरावट के साथ 98.04 पर आ गया.

दो दिन की तेजी के बाद रुपये में आई गिरावट, डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल कीमतें  कारण - rupee declines after two days of gains amid rising dollar index and  crude oil

शेयर बाजार में भी तेजी

अगर शेयर बाजार की बात करें तो मंगलवार को इसमें तेजी दिखी. अमेरिका के साथ चल रही व्यापारिक बातचीत के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 203.95 अंक की उछाल के साथ 82,457.41 प्वाइंट पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई पर निफ्टी 50 भी 68.85 अंक ऊपर चढ़कर 25,151.15 अंक पर पहुंच गया.

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रति शत की गिरावट के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्था गत निवेशक (एफआईआर) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,614.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 

Read also : किरायेदार कैसे लगवा सकते हैं पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल, ये चीजें हैं जरूरी

Related Posts