किरायेदार कैसे लगवा सकते हैं पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल, ये चीजें हैं जरूरी

किरायेदार कैसे लगवा सकते हैं पीएम सूर्य घर योजना का सोलर पैनल, ये चीजें हैं जरूरी

आज के दौर में बिजली के बिल से लोग काफी परेशान रहते हैं. इससे बचने के लिए तरह-तरह की तरकीबें खोजते हैं. ऐसे में सोलर पैनल लगवाना एक बढ़िया विकल्प माना जा रहा है. जिन लोगों का घर है वह तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. लेकिन अगर आप किरायेदार हैं तो क्या आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

क्या उन लोगों के पास भी पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने का ऑप्शन है. किराएदार किस तरह अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकते हैं. उनके लिए कई चीजें जरूरी होगी. चलिए आपको बताते हैं किन कामों को करना होगा पूरा. क्या होगी इसके लिए पूरी प्रोसेस. 

किराएदार को सोलर पैनल लगवाने के लिए चीजों की जरूरत


अगर आप किरायेदार हैं और अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो कुछ जरूरी चीजें पहले से तैयार रखनी होंगी. इसके लिए सबसे पहले आपको मकान मालिक की परमिशन लेनी पड़ेगी. क्योंकि मकान जिनके नाम है छत भी उसी की है. बिना उनकी मंजूरी आप आवेदन नहीं कर सकते. इसके अलावा घर का बिजली कनेक्शन किसके नाम पर है. यह भी जरूरी चीज है. 

अगर कनेक्शन मकान मालिक के नाम है. तो सोलर पैनल लगवाने के लिए उनकी आईडी प्रूफ और बैंक डिटेल्स की जरूरत होगी. इसके लिए आप अपने मकान मालिक से बाद करके उनसे भी आवेदन करवा सकते हैं. और खर्च का उन्हें दे सकते हैं. हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां किरायेदार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन मालिक की परमिशन वहां भी जरूरी होती है. 

Cheap Solar Setup At Home With Mini Panel System For Rented House

कितना आएगा कुल खर्चा?


आप बतौर किरायेदार पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो खर्च आपकी पसंद और पैनल की क्षमता पर निर्भर करेगा. आम तौर पर 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर करीब 60 हजार रुपये तक खर्च आता है. लेकिन सरकार की सब्सिडी के बाद यह खर्च काफी घट जाता है. 1 किलोवाट पर लगभग 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिल जाती है.

यानी आपको करीब 40-42 हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. 2 किलोवाट पर ये खर्च 75-80 हजार रुपये के करीब हो सकता है. लेकिन सब्सिडी मिलने के बाद 50-55 हजार रुपये में काम हो जाएगा. ध्यान रहे सब्सिडी के पैसे मकान मालिक के बैंक खाते में जाएंगे इसलिए पहले ही इस बारे में बात कर लेना सही रहेगा.

Read also : क्या चुनाव आयोग नागरिकता का भी मांग सकता है प्रमाण? जानें क्या हैं अधिकार