पीएम–किसान वेबकास्ट के साथ केवीके अबोहर में कृषि नवाचार और किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पीएम–किसान वेबकास्ट के साथ केवीके अबोहर में कृषि नवाचार और किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रिए केंद्र सीफेट अबोहर के प्रमुख डॉ. अमित नाथ के  स्वागत भाषण के साथ हुआ उन्होंने  पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की रूपरेखा, लाभ एवं किसानों तक पहुंचाए जा रहे आर्थिक सहायता तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. रुपेंद्र कौर ने केवीके की विभिन्न गतिविधियों, सुविधाओं एवं किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षणों  द्वारा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक विकास  पर  केवीके के योगदान पर प्रकाश डाला ।डॉ. रमेश कुमार कांटवा    ने उद्यान फसलों के प्रबंधन एवं मूल्य संवर्धन पर व्याख्यान दिया।
डॉ. प्रकाश चंद गुर्जर द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर जानकारी दी गई। डॉ. किशन कुमार पटेल ने केवीके में उपलब्ध सीआरएम मशीनरी तथा उसके उपयोग पर व्याख्यान दिया। श्री पृथ्वीराज एवं श्री हरेंदर सिंह दाहिया ने किसानों के साथ फसल मौसम के दौरान आने वाली समस्याओं पर खुली चर्चा की। इसके उपरांत दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM–KISAN) योजना से संबंधित माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश और कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट देखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी. के. नेमा, प्रोफेसर एवं डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM-K), कुंडली–सोनीपत रहे, जिन्होंने किसानों से संवाद कर कृषि–परिवर्तन में नवाचार एवं अनुसंधान की भूमिका पर जोर दिया।अंत में श्री पृथ्वीराज द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया तथा समूचे आयोजन में 233 किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा भविष्य में भी किसानों के हित में और अधिक प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए जाने का संकल्प व्यक्त किया गया।