4 जून: मोदी मंत्र परिषद की अहम बैठक आज, हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने मंत्र परिषद के साथ अहम बैठक करेंगे

4 जून: मोदी मंत्र परिषद की अहम बैठक आज, हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी

यह चर्चा मोदी सरकार 3.0 की पहली वर्षगांठ (9 जून) से पहले सुरक्षा और विदेश नीति पर भविष्य की रूपरेखा तय करने को लेकर होगी. वहीं 'आपरेशन सिंदूर' को लेकर 33 देशों में गए बहुतलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की वापसी हो रही है.

 

ttt

 4 जून 1989 को बीजिंग के तियानमेन चौक पर लोकतंत्र की मांग कर रहे छात्रों पर चीनी सरकार ने बर्बर कार्रवाई की थी. टैंकों और सैनिकों ने इस आंदोलन को कुचल दिया, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई. यह दमन दुनियाभर में स्तब्धता और निंदा का कारण बना और चीन की सत्तावाद छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कर गया. आइए देखते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है? 
चाय पर चर्चा: मोदी और मंत्रिमंडल की बैठक ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने मंत्र परिषद के साथ अहम बैठक करेंगे यह चर्चा मोदी सरकार 3.0 की पहली वर्षगांठ (9 जून) से पहले सुरक्षा और विदेश नीति पर भविष्य की रूपरेखा तय करने को लेकर होगी. वहीं 'आपरेशन सिंदूर' को लेकर 33 देशों में गए बहुतलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की वापसी हो रही है
काफी विद कांग्रेस: राहुल गांधी का पुनर्गठन मिशन ?
राहुल गांधी बुधवार को चंडीगढ़ में ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत हरियाणा कांग्रेस के पुनर्गठन के लिए वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे मंगलवार को भोपाल में इसी अभियान के तहत उन्होंने कहा, 'लंगड़े घोड़े अब आराम करें, चारा-पानी लें और दौड़ते घोड़ों को परेशान न करे अगर फिर भी रुकावट डाली, तो कार्रवाई तय है।  
राजनीतिक हलचल: बिहार में महा गठबंधन का नाटक 
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओ वैसी ने महा गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है और तेजस्वी यादव से संपर्क साधा है. लेकिन तेजस्वी ने उन्हें भाजपा की 'बी-टीम' कहते हुए खारिज कर दिया है. ओ वैसी पूर्वी बिहार में मुस्लिम वोटों में सेंध लगाकर RJD को नुकसान पहुंचाते रहे हैं.  
साउदर्न स्ट्यू: कमल हासन का माफी से इनकार ?वे माफी नहीं मांगेंगे. PMK विधायक के समर्थन से कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच टकराव और बढ़ गया है. 

मानसून की मार: पूर्वोत्तर में बाढ़ और भू स्खलन
पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा से बाढ़ और भू स्खलन से हालात गंभीर हैं. अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 11 केवल असम से हैं. अरुणाचल प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.
स्वास्थ्य संकट: महाराष्ट्र की कोविड जांच | 
महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांटों की मॉक ड्रिल और अन्य तैयारियों के आदेश दिए हैं. सतारा और कोल्हापुर में हाल ही में दो मौतों के साथ, 15 मई से अब तक कुल 10 मौतें दर्ज की गई हैं.
 रक्षा संवाद: वित्त और रक्षा मंत्रालय की रणनीति बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण और रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने बुधवार को दक्षिण ब्लॉक में भारतीय सेना की आवश्यकताओं और रक्षा खरीद पर बैठक की. पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के मद्देनजर आपात कालीन खरीद शक्तियों पर चर्चा हुई.

कानूनी खबरें: कोर्टरूम अपडेट्स

बिटकॉइन स्कैम: सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र और अजय भारद्वाज की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की. उन पर 6,600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.

असम डिटेंशन केस: अंबु बकर की याचिका पर सुनवाई, जिनकी अवैध निर्वासन नीति के तहत मई 2025 में हिरासत हुई थी.
 26/11 का साजिशकर्ता: तहव्वुर राणा ने अपने परिवार से बात करने की इजाजत मांगी है.

अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम: क्रिश्चियन मिशेल की जेल सुरक्षा पर कोर्ट ने नाराज़गी जताई 
दिल्ली शराब नीति: अरविंद केजरीवाल की पासपोर्ट नवीनीकरण की याचिका पर CBI और ED को नोटिस जारी 
1984 सिख विरोधी दंगे: पुल बंगश गुरुद्वारा मामले में CBI की रिपोर्ट में जगदीश टाइटलर की आवाज की पुष्टि हुई.

CBI शराब नीति केस: आरोपी पक्ष पर सुनवाई टालने का आरोप, कोर्ट में बहस जारी.

और आखिर में
तियानमेन चौक का 1989 का नरसंहार एक पीढ़ी की लोकतांत्रिक उम्मीदों को कुचलने वाला क्रूर प्रतीक बन गया. यह घटना चीन की सत्तावादी प्रवृत्ति को उजागर करती है. आज भी न तो वहां खुलकर इसकी चर्चा हो सकती है, न ही कोई सरकारी आंकड़ा सामने आया है चीन एक ऐसा देश बन गया है जहां लोकतंत्र एक विरोधी विचार है और बोलने की आजादी एक सपना |