जालंधर जिले में गेहूं की बंपर पैदावार, पंजाब सरकार के पुख्ता प्रबंधों के चलते 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की सुचारू खरीद

जालंधर जिले में गेहूं की बंपर पैदावार, पंजाब सरकार के पुख्ता प्रबंधों के चलते 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की सुचारू खरीद

जालंधर, 11 मई: जिले में गेहूं खरीद सीजन सुचारू ढंग से चल रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व और पंजाब सरकार द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों के कारण अब तक 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद उचित ढंग से हो चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है तथा जिला की मंडियों में कुल 5,07,656 मीट्रिक टन फसल की आवक हुई है, जिसमें से 5,07,612 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की गई खरीद संबंधी जानकारी देते हुए डा.अग्रवाल ने बताया कि पनग्रेन ने 165845 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 137181, पनसप ने 115135, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन ने 56941, एफ.सी.आई. ने 27618 मीट्रिक टन तथा निजी व्यापारियों द्वारा 4892 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिले के किसानों को खरीदी गई फसल के लिए 1209 करोड़ रुपये की अदायगी सुनिश्चित की है तथा फसल की लिफ्टिंग भी तेजी से की गयी है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया को सुचारू व कुशलतापूर्वक चलाने के निर्देशों तथा गेहूं की बंपर पैदावार के मद्देनजर जिले में 79 स्थायी मंडियों के अलावा 23 अस्थायी मंडियां भी स्थापित की गई है, जिनमें किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने अधिकारियों को लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, किसान और मजदूर भी पंजाब सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है।

किसानों का कहना है कि पंजाब सरकार ने मंडियों में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने गेहूं की खरीद और भुगतान के लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

Tags: