पानीपत की 7वीं का छात्रा से सहारनपुर में रेप ,आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल

पानीपत की 7वीं का छात्रा से सहारनपुर में रेप ,आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल

पानीपत के चांदनी बाग क्षेत्र की एक कॉलोनी की 7वीं क्लास की नाबालिग स्टूडेंट का स्कूल के बाहर से अपहरण कर सहारनपुर के होटल में ले जाकर रेप करने और छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार थाना चांदनी बाग पुलिस को दी शिकायत में स्टूडेंट ने बताया कि वह नजदीक के गांव के सरकारी स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ती है। उसके 5 भाई और बहन है। उसकी पहचान 6 माह पहले सहारनपुर निवासी सोभान नामक युवक से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। सोभान स्टूडेंट से मिलने के लिए 7 मार्च को पानीपत आया था।

इस दौरान स्टूडेंट सोभान से मिलने के लिए स्कूल के गेट पर आई, तो सोभान उसे खाने-पीने के बहाने से बाइक पर साथ बैठाकर सहारनपुर ले गया।

सोभान ने स्टूडेंट के मना करने के बावजूद उसे सहारनपुर के होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिन्हें स्टूडेंट को दिखाते हुए उसने कहा कि यदि किसी को इसके बारे में बताया, तो जान से मार दूंगा। वह किसी तरह वापस घर पहुंची। इसके बाद भी सोभान से स्टूडेंट को दो बार सहारनपुर ले जाकर उसके साथ रेप किया और अब भी सहारनपुर बुला रहा था।

Madrassa teachers booked for 'raping, assaulting' over dozen students in  Chakwal - Pakistan Observer

सोशल मीडिया पर डाली वीडियो

वहीं दोबारा सोभान के सहारनपुर बुलाने पर स्टूडेंट ने विरोध किया। जिस पर सोभान ने स्टूडेंट की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जिसका पता चलने पर स्टूडेंट ने तुरंत अपनी मां को घटना के बारे में बताया। मां ने स्टूडेंट को साथ ले जाकर चांदनी बाग थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। वहीं पुलिस ने स्टूडेंट का मेडिकल कराया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

सहारनपुर में दबिश दे रही पुलिस

इस संबंध में चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप सिंह ने कहा कि 7वीं क्लास की स्टूडेंट की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और स्टूडेंट का सिविल अस्पताल से मेडिकल कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Read also : 2 स्टूडेंट पटना रेफर, एग्जाम देकर हास्टल से घर लौट रहे थे; खड़े ट्रक में जा घुसा आटो

Related Posts