'हाउसफुल 5' ओपनिंग डे पर कितना कमा रही? यहां जानें हर घंटे का हिसाब-किताब

'हाउसफुल 5' ओपनिंग डे पर कितना कमा रही? यहां जानें हर घंटे का हिसाब-किताब

करीब एक महीने पहले जब 'हाउसफुल 5' का टीजर आया तो अक्षय कुमार के फैंस एक्साइटेड होना शुरू हुए. इसके बाद 'लाल परी' जैसा हनी सिंह की आवाज में गाना और फिर मजेदार ट्रेलर के आते ही उनका एक्साइटमेंट आसमान छूने लगा.

फिल्म से जुड़ी जो इंट्रेस्टिंग बातें सामने आईं, जैसे कि इसका भारी-भरकम बजट, लंबी चौड़ी स्टार कास्ट और इसकी एडवांस बुकिंग से हुई धाकड़ कमाई, इन सबके बाद तो मानों फैंस इस फिल्म के इंतजार में छटपटाने से लगे. फाइनली आज ये फिल्म रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती है.

फिल्म के शुरुआती कलेक्शन से जुड़ा डेटा आ चुका है. फिल्मो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक 4:05 बजे तक फिल्म 9.63 करोड़ कमा चुकी है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है जिसे हम हर घंटे अपडेट करेंगे.

'हाउसफुल 5' को सैक्निल्क के मुताबिक 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है. कमाल की बात ये है कि फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स वाले वर्जन रिलीज किए गए हैं.

इन दोनों वर्जन को 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B' नाम से रिलीज किया गया है. दोनों के आखिर में अलग-अलग कातिल सामने आएंगे.

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' हाउसफुल 5 से एक दिन पहले यानी 5 मई को रिलीज की गई है. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं हिंदी में ठग लाइफ ने सिर्फ 10 लाख रुपये कमाए हैं.

जबकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये कमाई 30 करोड़ रुपये से ऊपर होनी चाहिए थी. यानी इस तमिल फिल्म से 'हाउसफुल 5' को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि अगर एक तरफ कमल हासन का स्टारडम है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े स्टार्स की पावर है.

GsrsaRPaoAAnDWC

अक्षय कुमार की फिल्म का रिव्यू भी आ चुका है और एबीपी न्यूज ने इसे 5 में से साढ़े तीन स्टार देते हुए कहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार फिर से अपने कॉमिक अवतार में नजर आए हैं और उन्होंने खूब हंसाया है. फिल्म का पूरा रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं.

Read Also : एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने की सरकार ने दी मंजूरी

तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार का साथ दिया है. उनके अलावा, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त समेत कई बड़े चेहरे भी इस फिल्म में एक साथ नजर आए हैं.