Explainer: AI और आधार से पहचान, बल्क बुकिंग पर एक्शन... IRCTC Musk का गुस्सा ?

Explainer: AI और आधार से पहचान, बल्क बुकिंग पर एक्शन... IRCTC Musk का गुस्सा ?

अरब पति कारोबार और टेक्नोलॉजीज जगत के दिग्गज Elon Musk ने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और खर्च विधेयक (tax-and- spending bill) पर तीखा हमला बोला है. मसक ने X पर लिखा कि 'माफ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...,ये कांग्रेस का खर्च से भरा, बेतुका और शर्मनाक बिल है. जिन लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया है,

 उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. क्योंकि वे  जानते हैं कि उन्होंने गलत किया.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर एलन मस्क ने इस बिल को 'बेहद घिनौना' (disgusting abomination) बताते हुए कहा कि ये घाटे को बढ़ा देगा.  
इसके साथ ही मस्क ने लिखा कि 'माफ़ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...',ये कांग्रेस का खर्च से भरा, बेतुका और शर्मनाक बिल है. जिन लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया है, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हों ने गलत किया। 
 
2.5 ट्रिलियन डॉलर घाटे की चेतावनी 
मसक ने आगाह किया कि ये विधेयक अमेरिका के पहले से ही विशाल बजट घाटे को बढ़ाकर 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देगा, जिससे देश पर अस्थिर कर्ज़ का बोझ और गहराएगा.

ट्रंप की टीम से अलग हुए मसक
 कुछ ही दिन पहले एलन मस्क ने 'गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग' (DOGE) के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी जिम्मेदारी थी संघीय खर्च को कम करना. उन्होंने इस विवादित विधेयक से खुद को स्पष्ट रूप से अलग कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की टीम से MUSK की ड्रामैटिक एग्जिट... कैसे हुआ DOGE चीफ के 130 दिनों के करियर का The End? 

ट्रंप इस बिल पर कायमः व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने एलन मसक की आलोचना को हल्के में लेते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले से जानते थे कि एलन मसक इस बिल को लेकर क्या सोचते हैं, लेकिन एलन मसक का ये कदम उनका (ट्रंप) नजरिया नहीं बदलेगा. यह बिग ब्यूटीफुल बिल है और राष्ट्रपति इसके साथ खड़े हैं. बता दें कि इस बिल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आर्थिक नीति की रीढ़ बताया है, जबकि मसक इसे अनियंत्रित खर्च का प्रतीक मान रहे है 

मस्क ने ट्रंप को दी थी 250 मिलियन डॉलर की मदद 
एलन मस्क ने 2024 में ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा का दान दिया था. इसके बाद उन्होंने 'Deficit Optimization and Government Efficiency (DOGE)' नामक पहल को भी लीड किया, लेकिन अब उसे बंद कर दिया गया है. इसका उद्देश्य सरकारी अपव्यय को जड़ से खत्म करना था

ये भी पढ़ें- 'वह हमेशा साथ रहेंगे...', DOGE चीफ के पद से मस्क की एग्जिट पर पहली बार बोले ट्रंप 

राजनीतिक प्रतिक्रिया
केंटकी के रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी ने एलन मस्क का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही हैं. जवाब में मस्क ने दो शब्दों में जवाब दिया- 'Simple math'.

बिल को समझ नहीं पा रहे मस्क: हाउस स्पीकर जॉनसन 
हालांकि, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने मसक की आलोचना को बहुत निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने एलन मसक से सोमवार को 20 मिनट तक बात की थी और समझाने की कोशिश की थी कि यह बिल भारी टैक्स में कटौती और चुनावी वादों की पूर्ति की दिशा में पहला मजबूत कदम है. लेकिन एलन इसे समझ नहीं पा रहे हैं।  

tanya