अंबाला में टांगरी नदी ओवरफ्लो, लोगों ने घर छोड़े ,पटियाला में भी अलर्ट

अंबाला में टांगरी नदी ओवरफ्लो, लोगों ने घर छोड़े ,पटियाला में भी अलर्ट

हरियाणा के अंबाला में बुधवार को टांगरी नदी फिर से ओवरफ्लो हो गई। नदी का पानी अंबाला की कॉलोनियों में 2-2 फुट तक पानी घुस चुका है। इनमें न्यू लक्की नगर, न्यू अमन नगर और प्रीत कॉलोनी शामिल हैं। इन कॉलोनियों में आधे-आधे घर डूब गए।

इनके अलावा न्यू गणेश नगर, न्यू प्रीत नगर, न्यू टैगोर गार्डन, परशुराम कॉलोनी, आजाद नगर, अर्जुन नगर, कमल नगर, स्कूल कॉलोनी, विकासपुरी, न्यू कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, पूजा विहार, प्रभु प्रेम पुरम ईस्ट, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कॉलोनी और न्यू एकता विहार में भी पानी पहुंचा है।

इसके बाद प्रशासन ने यहां SDRF की तैनाती की है। पानी ओवरफ्लो होकर फिलहाल सिरसा की ओर बढ़ रहा है। नदी का बहाव करीब 30 हजार क्यूसेक है। यदि इससे ज्यादा पानी बढ़ता है तो अंबाला कैंट में भी हालात बिगड़ सकते हैं।

3 कॉलोनियों में हालत बिगड़ने के बाद लोगों ने घर छोड़ने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोग ऊंचे रास्तों पर पहुंच गए हैं, तो कुछ सामान निकालकर ले आए हैं।

मौसम विभाग ने आज यहां बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि टांगरी नदी ओवरफ्लो हो सकती है। प्रशासन ने अंबाला शहर और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा था।

इसके लिए प्रशासन की ओर से गलियों-गलियों में जाकर मुनादी भी करवाई गई है। इतना ही नहीं, पंजाब के पटियाला में भी टांगरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले बीते शुक्रवार को भी टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था। इसके बाद टांगरी ने आसपास की कॉलोनियों को अपनी जद में ले लिया था।

पटियाला में भी अलर्ट जारी
इधर, अंबाला और काला अंब क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ने से पटियाला जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने संभावना जताई है कि देवीगढ़ क्षेत्र में नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है।

WhatsApp Image 2025-09-03 at 5.54.34 PM

Read Also :  केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन तीन देशों से भारत आए अल्पसंख्यकों को बगैर पासपोर्ट रहने की इजाजत

इसके प्रभावित गांवों में महिमूदपुर रुड़की, देवीनगर, हरिगढ़, रोहड़ जगीर, लेहलां जगीर, दु‍धनगुजरां, अदालतिवाला, मघ्घर साहिब, मोहलगढ़, खांसा, रत्ताखेड़ा, औजां, खतौली, गणेशपुर, खराबगढ़, बीबीपुर, जोधपुर, बुधमोर और सादिकपुर बीड़ां शामिल हैं।

स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि सतर्क रहें, नदी किनारे न जाएं और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कैंप बनाए हैं और सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। किसी भी आपात सूचना के लिए पटियाला जिला कंट्रोल रूम नंबर 0175-2350550, 2358550 पर संपर्क किया जा सकता है।