BKI के तीन आतंकी बिहार से Arrest ! हैंडग्रेनेड व पिस्टल करवाते थे उपलब्ध
अमृतसर पुलिस ने नार्को-टेरर मोड्यूल को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस कड़ी के बीच पुलिस ने बिहार से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन आतंकियों को पकड़ा है। ये सफलता 7 मार्च को पकड़े गए दो तस्करों से पूछताछ से जानकारी के बाद मिली है। तीनों आतंकियों के आज रात तक अमृतसर पहुंचने का अनुमान है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि छेहर्टा थाने में 7 मार्च का एक एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें दो तस्करों जोबनप्रीत सिंह और गुरबख्श सिंह को पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि खंडवाला क्षेत्र में तीन तस्कर करणदीप यादव, मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह एक्टिव हैं। जब आरोपियों के बारे में छानबीन शुरू की गई तो स्पष्ट हुआ कि आरोपियों के बब्बर खालसा इंटरनेशनल से लिंक हैं और वे हथियार व हैंड-ग्रेनेड उपलब्ध करवाने का काम कर रहे थे।
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ट्रेस करना शुरू किया और आरोपियों को बिहार के मधेपुरा जिले में थाना कुमार खंड के एरिया से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय आरोपी पकड़े गए, उनसे नेपाली करेंसी व मोबाइल भी जब्त हुए हैं।

Read Also : "युद्ध नशों विरुद्ध" के तहत फरीदकोट पुलिस और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थे। आरोपियों के पास से नेपाली करेंसी मिली है। इनसे दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं, जिनका डाटा वॉश किया गया है। फिलहाल उनके फोन जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे और डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, आज रात तक आरोपियों के अमृतसर पहुंच जाने का अनुमान है।



